पहले नये श्रम सुधार कानून (New Labour Laws) और फिर सरकारी नौकरियों में 5 साल की संविदा नियुक्ति (Contractual Job)...यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Sarkar) के इन कदमों से विपक्ष को उसे घेरने का मौका मिल रहा है...मजदूर और मीडिल क्लास हैरान परेशान...विपक्ष इसे जन-विरोधी कदम बता रही है तो वहीं सत्ता पक्ष इसे अच्छी बात साबित करने पर तुला है...दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी तो इसे मनरेगा से भी बड़ी घोषणा बता रहे हैं...
#CMYogi #NewLabourLaws #YogiAdityanath